बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत नियत से खेत में घसीट कर ले जाने का प्रयास करने वाले युवक को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता की मां ने बैरिया थाने में बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके गांव का ही एक युवक उनकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचने लगा, जब वह शाम को दुकान पर जा रही थी। लड़की के शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह अभियुक्त दुर्गेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments