बलिया। एक ओर जहां सरकारी/अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं। वहीं इस जनपद में एक शिक्षक ऐसा भी है, जो पिछले कई वर्षों से अपनी गर्मी की लंबी छुट्टियां भी सुविधाविहीन छात्रों के हित में कुर्बान कर देता है। शहर के कुंवर सिंह इण्टर कॉलेज में अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता शशि कुमार सिंह 'प्रेमदेव' इस वर्ष पुनः आर्थिक-सामाजिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए अंग्रेजी ग्रामर की फ्री कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसी 25 मई बुधवार से (सुबह आठ बजे से) कुंवर सिंह इण्टर कॉलेज में शुरू होने वाले इन रेमेडियल क्लासेज़ का उद्देश्य है तनावमुक्त वातावरण में छात्रों को सरल व रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाना।
0 Comments