बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में मनरेगा से पोखरे की खुदाई में जेसीबी का उपयोग करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान फुलमतिया देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार मौर्या, रोजगार सेवक सुशील कुमार व जेसीबी संचालक के खिलाफ बैरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नियम के विपरीत उक्त पोखरा का खुदाई हो रहा था, जिसमें जेसीबी का प्रयोग किया गया। उसमें जेसीबी का उपयोग नहीं करना था। इसका किसी ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसको संज्ञान में लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने दर्ज कराया है। सीडीओ के निर्देश पर वीडियो धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है। इस संबंध ग्राम विकास अधिकारी अरविंद मौर्य ने बताया कि जेसीबी से कटीला झाड़ियों को साफ कराया जा रहा था।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments