वाराणसी। तुलसी घाट पर गंगा स्नान करते वक्त दो दोस्त डूब गए। सूचना पर पहुंची जल थाने की पुलिस तथा 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के वार्ड नंबर 42 निवासी संजीव कुमार सिन्हा का बेटा अभिमन्यु सिन्हा (20) व भदोही के मौर्य पट्टी मेन रोड निवासी भाईलाल का बेटा समीर विश्वकर्मा (20) दुर्गाकुंड स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में रह कर मेडिकल परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहे थे। अभिमन्यु और समीर अपने तीन चार दोस्तों के साथ सोमवार को तुलसी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। इस दौरान अभिमन्यु और समीर गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी है।
0 Comments