बलिया। प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर है। इस बीच, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरूण राय ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अनफिट स्कूल बसों से अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक अभी हाल ही में हुई थी। विचार विमर्श हुआ कि स्कूल में चलने वाली अनफिट बसे विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है। कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा स्कूली वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। स्कूल प्रशासन को भी अल्टीमेटम दिया गया है कि वे अनफिट बसें तत्काल हटा लें, वरना कार्रवाई तय है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील किया है कि आप अपने बच्चों को जिस वाहन से स्कूल भेज रहे है, उसका कंडीशन देख लें। यदि वाहन खटारा लगे, शीशा पर जाली न हो और भी कुछ कमियां हो तो उससे बच्चों को न भेजें। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करें।
रोहित सिंह मिमिलेश
0 Comments