बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर तिराहे के पास रविवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं, अस्पताल पहुंच गए। जहां पर उनका रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खरहाटार गांव के मौजा राकोपुर निवासी मनोज राजभर (35) पुत्र स्व.सोमेश्वर राजभर गड़वार बाजार में किसी काम से जा रहा था। वह अभी त्रिकालपुर तिराहा स्थित पुलिस पिकेट के पास पहुंचा था, तभी फेफना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में लेकर दूर तक उसे घसीट दिया। हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने घायल युवक को रतसर सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मनोज को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मनोज मजदूरी करके अपने माता पिता के साथ परिवार का जीविका चलाता था। मृतक की पत्नी रेनु के साथ ही 5 व 7 साल के दो पुत्र व 9 वर्ष की एक पुत्री हैं।
0 Comments