बलिया। एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक की अगुवाई में राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने सोमवार को कब्जा हटाने के लिए मिल्की मोहल्ला, बस स्टैंड चौराहा और बेल्थरा रोड मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान सरकारी भूमि पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं प्रशासनिक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। अधिकांश दुकानदार प्रशासन का बुलडोजर देख खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिए। लगभग ढाई घंटे तक अतिक्रमण के खिलाफ चली इस कार्रवाई में दर्जनों दुकानों के सामने बने चबूतरों और टीन शेड को गिराया गया।
बता दें कि नगर के मुख्य मार्ग में वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया था। इसके चलते आये दिन जाम लग जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। पांच दिन पूर्व ही स्थानीय प्रशासन ने मुख्य बाजार सहित बस स्टैंड चौराहा के आस पास के दुकानदारों को सड़क को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था।
साथ ही आधा दर्जन दुकानों के आगे हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम किया था। उस दौरान अधिकारियों ने सम्बंधितों से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था लेकिन दुकानदारों ने उसे अनसुना कर दिया। यह देख सोमवार की शाम करीब पांच बजे जेसीबीसी के साथ उतरी टीम ने अवैध रूप से बनी पक्की सिढ़ियों, चबूतरों, गुमटियों, होर्डिंग बोर्ड व एस्बेस्टस लगा कर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़वा दिया। चेताया कि दुबारा अतिक्रमण मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ अरुण यादव, एसएचओ पंकज कुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
0 Comments