बैरिया, बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत मधुबनी पंचायत भवन के पास बाइक सवार बदमाशों ने अपने घर जा रही एक महिला को आतंकित कर उसका मंगलसूत्र छीन लिया। महिला व उसके परिजनों द्वारा घटना की सूचना सुरेमनपुर पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ममता देवी पत्नी राम बहादुर गोंड निवासी मधुबनी कुछ दिन पहले अपने मायके सोनबरसा गई थी। शुक्रवार की शाम वह अपने मायके से ससुराल मधुबनी आ रही थी। मधुबनी में मुख्य सड़क पर टैंपू से उतर कर वह पैदल ही अपने घर जा रही थी, तभी मधुबनी पंचायत भवन के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे रोककर डरा कर उसका मंगलसूत्र झपट लिया।
रोती बिलखती ममता देवी अपने घर पहुंच कर घटना बताई तो उसके परिजन सुरेमनपुर चौकी पर ले जाकर घटना की जानकारी दीए। यहां यह भी बताते चलें कि उक्त स्थान पर 2 सप्ताह पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों का मोबाइल भी छीन लिया था। मधुबनी के ग्रामीणों के अनुसार उक्त मार्ग पर सूर्यास्त के बाद झटपट मारी की घटनाएं तेज हो गई हैं, जिससे गांव में भय का माहौल है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments