बलिया। शासन ने बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विजय त्रिपाठी को सस्पेंड कर पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया है। इस आशय का पत्र एडीजी प्रशासन पीसी मीना ने मंगलवार की देर रात ही आदेश जारी किया है। सूत्रों की माने तो ASP के खिलाफ बैरिया थाना क्षेत्र से सम्बंधित शिकायतें मिली थी, जो जांच में पुष्ट हो गई। ASP पर दवा कारोबारी विकास सिंह से दोस्ती भारी पड़ी है।
यह भी पढ़ें : संगीत में बलिया के लाल ने भरी कॅरियर की उड़ान, इस गाने ने बनाया था पॉपुलर
0 Comments