लखनऊ। शासन ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार को सौंपे गये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। इस सम्बंध में जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा के पद का अतिरिक्त प्रभार महेश चन्द्र मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), आगरा मण्डल आगरा को अग्रिम आदेशों तक आवंटित कर दिया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि महेश चन्द्र को उक्त अतिरिक्त पद के कार्य के सम्पादन के लिए कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा।
0 Comments