संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के गिठनी में शनिवार को कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पिता की जान ले ली। हत्यारोपी ने अपनी बहन और भाभी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन कमरा अंदर से बंद होने की वजह से उनकी जान बच सकी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता सुरेश चौधरी (55) गांव के तिराहे पर मेडिकल स्टोर चलाते थे। शनिवार को पूर्वान्ह करीब साढ़े ग्यारह बजे सुरेश घर पर भोजन करने पहुंचे। उसी दौरान सुरेश चौधरी और उनके पुत्र महेश चौधरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बेटी पार्वती पिता के लिए अंदर चावल लेने गई। इस बीच, सुरेश चौधरी की चीख सुनकर भाभी के साथ बहन बरामदे में पहुंची तो देखा कि भाई महेश चौधरी ने पिता सुरेश चौधरी के गले और सिर पर कुल्हाड़ी से हमलाकर उनकी जान ले ली। फर्श पर खून फैला हुआ था। आरोपी महेश हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसे और भाभी को भी मारने के लिए दौड़ा लिया, लेकिन उन्होंने भागकर खुद को कमरे में बंद लिया। छत पर पहुंच कर शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपी महेश हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव वालों को ललकारने लगा। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments