लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को पद से हटाते हुए उन्हें निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं, उप्र लखनऊ के पद पर तैनाती दी है। वहीं, राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी आदेश में सरिता तिवारी को अपर परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि उन्हें इस पद के लिए कोई भी अतिरिक्त वेतन, भत्ता आदि देय नहीं होगा।
0 Comments