आगरा। शमशाबाद के लहर पट्टी प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक भैरव नाथ झा को लखनऊ से आई एंटी करप्शन विभाग की टास्क फोर्स ने 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार प्रधानाध्यापक के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई : सहायक अध्यापक सस्पेंड, अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानाध्यापक भैरव नाथ झा डीएलएड छात्र को ट्रेनिंग कराने के लिए 10 हजार रुपये रिश्चत मांग रहा था। इसकी शिकायत शमसाबाद के मोहल्ला हरसहाय खिड़की निवासी विष्णु चौहान ने एंटी करप्शन विभाग में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइजी एंटी करप्शन ने लखनऊ से टास्क फाेर्स भेजा था। आगरा और लखनऊ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments