लखनऊ। कृष्णा नगर इलाके में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आलमबाग के गुरु नानक नगर निवासी नवीन दत्त शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान सराफा मार्केट के पास वैगनआर कार ने उन्हें रौंद दिया। उन्हें इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल भेजा गया। मृतक के आकाश दत्त ने पुलिस को सूचना दी।
0 Comments