कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली पुल के पास खड़े ट्रैक्टर से टकराने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद निवासी बन्सी (18) पुत्र धरमु, कल्लू उर्फ गुड्डू (19) पुत्र भैरव प्रसाद तथा मिथुन (18) पुत्र समुंदर के साथ शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपने घर लौट रहे थे। कनैली पुल के पास सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में इनकी बाइक घुस गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई है। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। घटना से तीनों परिवार में करुण-क्रंदन मचा है।
0 Comments