लखनऊ। मुंबई के व्यापारियों से रंगदारी वसूलने और लूट के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने मंगलवार को बस्ती में तैनात वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट तीन दिन पहले की बस्ती पहुंच चुकी थी। पूरी तहकीकात के बाद टीम कोतवाली पुलिस के साथ मंगलवार को वाणिज्यकर कार्यालय पहुंची और असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) आशुतोष मिश्र को कार्यालय से गिरफ्तार कर ली। पुलिस टीम उनसे कोतवाली में करीब दो घंटे तक की। फिर उनका मेडिकल कराकर टीम ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड मांगी। सीजेएम ने ट्राांजिट रिमांड को आठ अप्रैल तक मंजूर कर लिया।
0 Comments