लखनऊ। शासन ने महाराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को पद से हटाते हुए कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं, मामले में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
बीएसए पर डीबीटी के संबंध में छात्रहित एवं अपने उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का सही रूप से अनुपालन न करने, जनपद महराजगंज में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वर्ष 2021-22 के संबंध खाद्यान्न एवं दैनिक उपभोग की सामग्री का टेंडर विलम्ब से कराने, उच्च न्यायालय में योजित वादों में प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराये जाने के संबंध में कोई कार्यवाही न करके उदासीनता बरतने, माध्याह्न भोजन योजना में आनलाईन सूचना अपलोड न करने तथा शारदा पोर्टल के संबंध में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष चिन्हांकन/नामांकन करने आदि में शासकीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता बरतने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के दृष्टिगत यह कार्रवाई की गई है।
0 Comments