हरदोई। कासिमपुर थाने में तैनात सिपाही विजय प्रकाश सिंह किराए के कमरे में खून से लथ-पथ हालत में पड़ा मिले। इसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के निवासी विजय प्रकाश सिंह यहां कासिमपुर थाने में तैनात है। विजय प्रकाश थाने के बगल में ही किराए पर कमरा लेकर रहते है। गुरुवार की सुबह उसी कमरे के अंदर विजय प्रकाश खून से लथ-पथ मिले। इसका पता होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे पहले तो सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कुछ देर तक इलाज किया, लेकिन हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस पर कांस्टेबिल विजय प्रकाश को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
0 Comments