लखनऊ। यह सच है कि संस्कार और शील ही किसी को उन्नति के पद पर ले जाता है। इसका संगम देखने को मिला भूतनाथ स्थित कालोनी में, जहां प्रदेश के जल शक्ति मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने गुरु वरिष्ठ पत्रकार तथा ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक गुरु डाक्टर नरेंद्र तिवारी जी से नये कार्यकाल में जनसेवा के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। मंत्री ने चरणस्पर्श कर गुरूदेव को पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीष प्राप्त किया।
वहां वरिष्ठ पत्रकारो ने मंत्री जी से कई विन्दुओं पर बेबाक चर्चा की। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश कि जनता ने योगी जी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। मंत्री ने गुरु से आशीर्वाद लेकर मां दुर्गा जी का दर्शन किया। वही एक भावुक क्षण था, जब गुरु जी ने मंत्री जी को माला पहना कर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। उस क्षण मंत्री जी भावुक हो गए।
अम्बरीश तिवारी महादेव
0 Comments