मंगलवार की रात बिहारी गांव के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। रात में भिंड़ी लदी पिकप अंधेरे में खड़े ट्रक से से टकरा गई। तेज आवाज होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गजनियापुर भरथना इटावा निवासी रामजी (30), श्याम सिंह (50) व शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सामहो भरथना निवासी मेहताब (40) की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई। घायल कुंवर सिंह (40), जगवीर सिंह (23), बृज किशोर (40) व किशन सिंह (25) का इलाज चल रहा है।
0 Comments