लखनऊ। लखनऊ के केंद्रीय औषधि शोध संस्थान (CDRI) की टेक्निकल असिस्टेंट वर्षा सिंह (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव जानकीपुरम स्थित CDRI न्यू कैंपस स्थित आवास के सामने खड़ी कार के अंदर मिला। वर्षा के पति विश्वेंद्र सिंह फरार है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्षा सिंह का पति विश्वेंद्र एलआईसी में एजेंट है। वर्षा (28) जानकीपुरम के सीडीआरआई न्यू कैंपस में पति विश्वेंद्र के साथ टाइप-सी 29 नंबर मकान में रहती थीं। दोनों के दो साल का बेटा भी है। सोमवार की रात करीब 8 बजे घर में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी गए तो वर्षा सिंह को घर के सामने खड़ी टाटा अल्ट्रोस कार (यूपी 32 एलआर 0632) में मृत अवस्था में देखा गया। लोगों ने उनके पति को तलाशा, पर पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
0 Comments