अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्टर में 6 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।वहीं, इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे गणेश लाल निवासी चंद्रिका का पुत्र अनिल बोलेरो से अपने साथियों के साथ रविवार की रात अपनी सुसराल से बारात जा रहा था। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास उसकी बोलेरो में एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो पर 10 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों के नाम
दुर्घटना में अनिल के अलावा बोलेरो में सवार कल्लू (56) व उनका पुत्र कृष्ण कुमार (32) (निवासी गुडूर थाना मुंशीगंज), मुकेश (13) व अनुज (08) (निवासी पचेहरी, थाना गौरीगंज) लवकुश (22) (निवासी नेवरिया थाना मुंशीगंज) की मौके पर ही मौत हो गयी।
0 Comments