गाजियाबाद। कनाडा के टोरंटो में एमबीए की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव (21) की हत्या की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र नगर सेक्टर 5 के केशव कुंज में रहने वाले हितेश वासुदेव एक आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। उनका बेटा कार्तिक बासुदेव कनाडा के टोरंटो में सैनिका विश्वविद्यालय से ग्लोबल मार्केटिंग (एमबीए) की पढ़ाई करने गया था। कार्तिक वहां एक रेस्त्रां में पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था। गुरुवार को कार्तिक काम करके सब-वे के जरिये मेट्रो स्टेशन पहुंचा, तभी एक बदमाश ने कार्तिक पर गोली चला दी। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कार्तिक के माता-पिता और छोटा भाई पार्थ वासुदेव परेशान हो गये। पिता ने कनाडा पुलिस से संपर्क किया, जहां से कार्तिक के मौत की पुष्टि हुई। पिता ने भारतीय दूतावास की मदद से कार्तिक के शव को घर लाने की गुहार लगाई है। विदेश मंत्रालय से भी परिवार को मदद का भरोसा दिया गया है।
0 Comments