बुलंदशहर। सोमना रोड पर चेकिंग के दौरान डंपर ने दरोगा को रौंद दिया, जिससे दरोगा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से आगरा के धौर्रा एत्मादपुर निवासी संजय यादव (55) पुत्र हरकेश 1995 बैच के पुलिसकर्मी थे। 2013 में प्रमोशन पाकर दरोगा बने थे। उनकी तैनाती पहासू थाने में थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की सुबह वह सोमना रोड पर चेकिंग कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें खुर्जा के कैलाश अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments