लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहादेवा में मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से स्कूल की रसोइया झुलस गई। झुलसी रसोईया को शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। रसोईया की मौत की सूचना मिलते ही बीएसए लक्ष्मी कांत पांडे व एसडीएम पंकज श्रीवास्तव पहुंच गए।
प्राथमिक विद्यालय सहदेवा में शनिवार को मिड डे मील तैयार किया जा रहा था। रसोईया अनीता (40) पत्नी संजीव कुमार रसोई के अंदर थी, जबकि अन्य चार रसोईया बाहर का काम देख रही थी। बताया जा रहा है कि अनीता ने गैस ऑन कर जैसे ही माचिस जताई, आग की लपट उठने लगी। अनीता कुछ समझती सिलेंडर फट गया और अनीता के कपड़ों में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसी अनीता को ग्रामीण और शिक्षक लेकर मोहम्मदी सीएससी पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
0 Comments