बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कन्या प्राथमिक विद्यालय कुरेजी के सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। ये बिना किसी सूचना एक अप्रैल 2022 से अनुपस्थित चल रहे थे। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर की है। बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर निवासी सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव पुत्र मुन्ना यादव प्रयागराज के महिला थाने में दर्ज एक मुकदमा में अभियुक्त/आरोपी भी है। बीएसए ने निलंबित सहायक अध्यापक के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की है।
0 Comments