बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के छह परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत घटिया डेस्क और बेंच की आपूर्ति, गांव में मानक के विपरीत सड़क व नाली निर्माण तथा अनियमित भुगतान के मामले में ग्राम पंचायत सचिव पंकज कुमार गोंड को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय हथौड़ी, पियरही, कुमुरहां, बीरपुर, झूठीपुर तथा बलुआं में मई 2021 में करीब 200 डेस्क-बेंच की आपूर्ति हुई थी। जांच-पड़ताल में लगभग 190 डेस्क-बेंच की आपूर्ति गड़बड़ मिली। इसके अलावा हीराभाटी ग्राम पंचायत में नाली व खड़ंजा का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसमें तीन कार्य मानक के विपरीत मिला। मामले में जिम्मेदार सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।
0 Comments