बलिया। नव वर्ष के स्वागत के लिए सुबह ही लोगों ने कार्यक्रम शुरू किए। हर किसी ने सूर्य नमस्कार के साथ नव संवत्सर का स्वागत किया। साथ ही संस्कार भारती बलिया ईकाई (जो साहित्य, नाट्य, संगीत, चित्रकला व लोककला की अखिल भारतीय संस्था है) के कलासाधकों ने हिन्दू नववर्ष, 'नव संवत्सर' विक्रम सम्वत 2079 के शुभ मुहूर्त पर शिवरामपुर गंगा किनारे ब्रम्ह बेला में सूर्य देव की प्रथम लालिमा को अर्घ्य देकर सूर्य नमस्कार के पश्चात मां गंगा की आरती किया।
हिंदू नव वर्ष का सुरमयी स्वागत के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। वहीं, नए साल पर अन्य लोग भी एक दूसरे को बधाई तथा शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसके लिए सोशल मीडिया का भी लोग उपयोग कर रहे हैं। इस मौके पर कलासाधकों में अध्यक्ष पंडित राजकुमार मिश्र, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, रंगकर्मी अभय सिंह कुशवाहा, संगीत प्रमुख रश्मि पाल, आकाश मिश्र, शिवम मिश्र, अनन्त, शिवाजी, विशाल यादव, श्वेतांशु गुप्ता, पवन पाल व गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे।
0 Comments