बलिया। युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 95वीं जयंती के स्मृति में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की ओर से आगामी 19 अप्रैल दिन मंगलवार को चतुर्थ चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमन्त्री दानिश आजाद अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव भी रहेंगे। इसके अलावा भोजपुरी लोकगीत के हीरो गोपाल राय व कृष्णकांत यादव मिट्ठू भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
0 Comments