बांसडीह, बलिया। बांसडीह तहसील मुख्यालय के बड़ी बाजार स्थित मां जगद्धात्री भवानी मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। यज्ञाधीश श्रीश्री 1008 बाल संत श्री हरिदास जी महाराज रामायणी (अयोध्या धाम) के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे, घोड़े-ऊंट आदि एवं हजारों नर-नारियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा बड़ी बाजार, स्टेट बैंक रोड, कोतवाली, कचहरी, इलाहाबाद बैंक रोड सहित नगर बांसडीह के विभिन्न मार्गों से होते हुए रघुवेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण शिवरात्रि पोखरे पर पहुंची, जहां नगर पंचायत द्वारा टैंकर से गंगाघाट से लाये गये गंगा जल का कलश भरण मुख्य यजमान छोटक मिस्त्री सहित अन्य द्वारा यज्ञाचार्य पं. लाल जी शास्त्री एवं पं. अरविन्द शास्त्री आदि विद्वत विद्वानों के वैदिक मंत्रोचार के बीच किया गया।
शिवरात्रि पोखरे पर हर्षोल्लास के साथ जलभरण के पश्चात कलश यात्रा करीब 6 किमी की पदयात्रा करते हुए पुनः मां जगद्धात्री भवानी मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान पुरूष वर्ग जहां जय माता दी आदि के गगन व्याप्त भक्तिमय नारे लगाते हुए चल रहा था, वहीं महिलायें मंगल गान करते हुए शोभायात्रा में चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा कलश यात्रा के रास्ते में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रभारी निरीक्षक स्वयं मय हमारियों के साथ कलश यात्रा पूर्ण होने तक शोभायात्रा में मुस्तैदी के साथ शामिल रहे। शोभायात्रा में यजमान सुभाष प्रसाद, हरिकृष्ण वर्मा, मुन्ना के अलावे भाजपा मंडल बांसडीह अध्यक्ष प्रतुल ओझा, सन्तोष मिश्रा, झमन जी, नवीन कुमार, मणिलाल श्रीवास्तव, पंकज, आदि सहित हजारों नर-नारी शामिल रहे।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments