अस्पताल परिसर से बाइक चोरी
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा परिसर से बैरिया निवासी रोशन अंसारी की स्पेलन्डर बाइक शनिवार को चोरी हो गयी। रोशन अंसारी इलाज कराने के लिए अस्पताल गये थे। बाहर बाइक खड़ा करके अस्पताल के भीतर डाक्टर से दिखाने गए। अस्पताल से बाहर आने पर उनकी बाइक गायब थी। घटना की सूचना पीड़ित ने बैरिया थाने में दी है। एसएचओ के निर्देश पर बैरिया चौकी के दीवान व सिपाही ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
कार की टक्कर से युवक घायल
रेवती, बलिया। रेवती बस स्टैंड के पास कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। रेवती कस्बा के वार्ड नं 3 निवासी राज कृष्णा उर्फ बंटी यादव (28) साइकिल से दूध लेकर शनिवार को बस स्टैण्ड की तरफ आ रहा था। हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कार के धक्के से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने धक्का मारने वाली कार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घायल युवक को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया।
0 Comments