बलिया। एसटीएफ उप्र लखनऊ व रसड़ा कोतवाली पुलिस ने 194 किलो अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा गठित टीम तथा काफी दिनो से एसटीएफ उप्र लखनऊ को उड़ीसा, आसाम व आन्ध्रप्रदेश से अवैध गांजा तथा अन्य मादक पदार्थो की तस्करी कर उप्र के कई जनपदों में आपूर्ति करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी।
यूपी STF को बलिया में मिली बड़ी सफलता
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही के प्रर्वेक्षणाधीन टीम द्वारा एसटीएफ के संसाधनो का प्रयोग करते हुए मुखबीर खास की सूचना पर उनि अतुल चतुर्वेदी मय हमराह उनि प्रदीप कुमार सिंह, हेका अनिल सिंह चन्देल, सुशील सिंह, नीरज पाण्डेय व अरशद खान, का. गौरव सिंह मय वाहन चालक नदीम एसटीएफ उप्र लखनऊ व उनि रविन्द्र कुमार पटेल, का. धर्मेन्द्र प्रताप यादव, का. आशीष सैनी मय सरकारी वाहन चालक का. गिरिजाशंकर द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर सन्दिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग के दौरान सचिन हरिजन पुत्र शंकर राम (निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़), मुकेश कुमार पुत्र बलवन्त सिंह (निवासी नयापार्क थाना सवा डेयरी दिल्ली) व करन सिंह पुत्र बालकृष्ण (निवासी सेक्टर -17 वी 6/38 रोहणी दिल्ली) को 194 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ लिया गया। इनके पास से एक डीसीएम वाहन, दो मोबाइल, 350 रुपये नकद व 250 पेटी लीची जूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
0 Comments