अयोध्या। जिले के कैंट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर स्थित मुमताज नगर के पास यात्रियों से भरी बस मंगलवार की सुबह पलट गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
प्राइवेट बस दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही थी। दिल्ली के कश्मीरी गेट से सोमवार शाम इस बस में यात्री सवार हुए थे। बस में सिद्धार्थनगर, बस्ती, बांसी तथा डुमरियागंज के लोग बैठे थे। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। मरने वाले यात्रियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घायलों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो को गंभीरावस्था में लखनऊ रेफर किया गया।
0 Comments