बलिया। पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार तीन पत्रकारों को रिहा करने व मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पत्रकारों, व्यापारियों, छात्रों व नेताओं ने क्रांति मैदान से ताली-थाली जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने जमकर ताली और थाली बजाई। डीएम-एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जुलूस टाउन हाल से ताली-थाली बजाते हुए कासिम बाजार, चौक, स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, टीडी कालेज चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचा। वहां, सभी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
पत्रकारों के समर्थन में पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम हमेशा पत्रकारों के पक्ष में खड़े हैं। यदि प्रशासन नहीं मानता है तो द्वाबावासी जेल भरने का काम करेंगे। चेयरमैन केसरीनंदन त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को निशाना बना रहा है, जो ठीक नहीं है। पुलिस व पत्रकार कभी अपना सूत्र नहीं बताते। वहीं, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की इस लड़ाई को हम लोग जी जान से लड़ेंगे। इस दौरान मंजय सिंह, रजनीकांत सिंह, BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह, सागर सिंह राहुल, रूपेश चौबे, लक्ष्मण यादव, विकास पांडेय लाला, मनोज राय हंस, मोहशिन गुप्ता व बिट्टू पटेल के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।
0 Comments