बलिया। 04 अप्रैल को तगादा के लिए घर से निकले शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मण जी केसरी के पुत्र संतोष केसरी अब तक घर नहीं लौटे है। संतोष कहा और किस हालत में है, इसको लेकर परिजन परेशान है। उनका मोबाइल नम्बर भी स्वीचऑफ बता है। खोजबीन में जुटे पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, 43 वर्षीय संतोष केसरी पुत्र लक्ष्मण जी केसरी 04 अप्रैल को पूर्वांह 11.30 बजे घर से बोलकर निकले कि तगादा के लिए जा रहे है, लेकिन उनकी घर वापसी नहीं हो पाई। उनका मोबाइल भी बंद है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, परिजनों ने आमजन से आग्रह किया है कि संतोष केसरी की तलाश में मदद करें।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments