बलिया। पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को जारी रहा। क्रमिक अनशन पर पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को समर्थन देते हुए निर्दोष पत्रकारों की रिहाई व जिम्मेदार अफसरों के निलंबन की मांग की। कहा कि संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन में पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर सहभागिता करेंगे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना ने कहा कि नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ उक्त पत्रकार साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमा वापस हो। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। एससी-एसटी के जिलाध्यक्ष विक्रमा राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की स्थिति में तब तक गिरफ्तार ना किया जाय, जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए। सहित्यकार फत्तेहचंद्र गुप्ता बेचैन ने निर्दोष पत्रकारों को रिहा करने की मांग की।
आईपीएस जिलाध्यक्ष सुरेश शाह एवं आदिवासी खरवार सेवा समिति के जिलाध्यक्ष शिवशंकर खरवार ने कहा कि हम लोग पत्रकारों द्वारा लड़ी जा रही न्याय की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर अजय कुमार राय, सुखारी काका, जयनारायण मिश्रा, चंद्रन कुमार राय, त्रयंबक पांडेय, संजय राय, शशिभूषण गुप्ता, गुलाब चंद्र, लल्लन गोंड, दादा अलगू गोंड, मैनेजर गोंड, चंद्रमा राम गोंड, मन्नू गोंड, हरिवंश कुमार, सुशील पांडेय, गोपाल खरवार, रामसेवक खरवार, गोबर्द्घन भोजपुरी, अजय भारती, करूणा सिंधु सिंह, रणजीत मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, मकसूदन सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, अनिल अकेला, नरेंद्र मिश्र, प्रमोद मिश्र, मो अहमद हुसैन, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, ओमप्रकाश राय, गिरीश तिवारी, अमित कुमार, मनोज चतुर्वेदी, मुकेश मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय, श्याम प्रकाश शर्मा, राजू दुबे, शशिराज उर्फ सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय, धनंजय तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, हसन खां, कंचन सिंह, विवेक जायसवाल, राजकुमार यादव, रोशन जायसवाल, रत्नेश सिंह, अमित कुमार, सुनील दादा, राजू गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, जयराम अनुरागी, जाकिर हुसैन, संजय सिंह, दिनेश गुप्ता, आसिफ जैदी, मुशीर जैदी, इमरान खां, संतोष तिवारी अादि रहे।
0 Comments