लक्ष्मणपुर, बलिया। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पालिया खास (बड़का खेत) गांव से सटे गंगा नदी के छाड़न में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पालिया खास निवासी राज नरायण सिंह (65) गुरुवार को घर से नहाने के लिए गंगा नदी में गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देख आस-पास स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। गांव के लोगों ने अथक प्रयास कर उनको बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों समेत ग्रामीणों में शोक की लहर है।
पवन कुमार यादव
0 Comments