हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी एक किशोर का शव बुधवार को बिहार घाट पर गंगा नदी में उतराया मिला। मल्लाहों की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिहरपुर निवासी अजय यादव मंगलवार को गंगा नदी में भैस धोने के लिये गया था, जहां अचानक गहरे पानी में चला गया। पुलिस व परिजनों ने मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरु की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार की अपरान्ह लगभग तीन बजे के करीब मल्लाहों ने पुलिस को उतराया हूआ शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई, जहां से शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एके भारद्वाज
0 Comments