बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय चंदुकी पर वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विद्यालय से पूर्व में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम सागर पाठक एवं सहायक अध्यापक लक्ष्मण सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर ससम्मान विदा किया गया।
वहीं, इस सत्र में कक्षा 8 में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित विद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर विदा किया गया। सत्र के अंतिम दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान एवं होनहार बच्चों का मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील श्रीवास्तव व विराट कुंवर प्रधानाध्यापक (प्राथमिक) द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज, एआरपी तेज बहादुर पाण्डेय, रवि यादव, राम प्रकाश सिंह, रजनीकांत, श्रीमती नीतू यादव, शैलेश कुमार, राजीव रंजन पाण्डेय, सुश्री साधना, श्रीमती मंजू वर्मा, जुबेर अहमद, परमात्मा, गजेंद्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे। अध्यक्षता देवानन्द राजभर एवं संचालन संजय चौरसिया सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।
0 Comments