बैरिया, बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में फर्जी आरोप लगाकर तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में डीएम व एसपी की भ्रमित सोच को लेकर बुद्धि-शुद्धि के लिए समाजसेवियों व छात्रनेताओं ने रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया। राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान से प्रार्थना की गई कि डीएम और एसपी को तत्काल भगवान सद्बुद्धि दें, ताकि पत्रकारों की रिहाई हो सके।
सुदिष्टबाबा महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता निर्भय सिंह गहलौत के नेतृत्व में इब्राहिमाबाद स्थित कुकुरिया बाबा मठ परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान अजय सिंह, हरेन्द्र सिंह, मनोज राय, श्रीनिवासन, अमरेन्द्र, गोलू, महेश आदि शामिल थे। वहीं, कर्णछपरा के निकट एनएच 31 के किनारे जीन बाबा मन्दिर परिसर में समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। सुनील पाण्डेय, अरुण सिंह, मनु कुमार, लक्ष्मण आदि लोग शामिल थे।
उधर, रामगढ़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। इस मौके पर पत्रकार बसंत कुमार सिन्हा, सुमित सिंह "धोनी", अयोध्या प्रसाद हिन्द, सुरेश मिश्रा, अनिल सिंह, अर्जुन साह, विजय कुमार यादव, राजन प्रसाद, रविंद्र मिश्रा, हरेराम यादव, देवेंद्र तिवारी, भानु प्रताप सिंह, पंडित राज कुमार चौबे, पंडित रामानंद तिवारी, राजेश गुप्ता, रोहित कुमार श्रीवास्तव, नन्हे शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments