बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंवर सिंह चौराहा के पास स्थित एक होटल में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे में शराब की बोतल व कुछ दवाईयां मिली है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज से आज सुबह ही कमरा बुक किया गया था। युवक दूसरी मंजिल के कमरे में ठहरा था। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पड़ा मिला। घटनास्थल का निरीक्षण एसपी-एएसपी व सीओ ने करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फोरेंसिक टीम भी तहकीकात की। मृतक का नाम विनोद व निवास स्थान सिकन्दरपुर का बहेरी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0 Comments