बलिया। यूपी बोर्ड पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर आंदोलित संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने 16 अप्रैल को बलिया बंद का ऐलान किया है। गुरुवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा बंदी का उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सेवा निवृत्त शिक्षक कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति, रसोइया संघ, अधिवक्ता संघ, कोटेदार संघ, टैक्स बार एसोसिएशन, भूतपूर्व सैनिक संगठन, ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन तथा विभिन्न व्यापारियों के अलावा कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया है।
0 Comments