बैरिया, बलिया। नगर पंचायत बैरिया के वार्ड नंबर-16 (मिर्जापुर) में निरीक्षण करने गए अवर अभियंता (जेई) आलोक कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट तथा अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन के साथ कहासुनी व हाथापाई करने पर मिर्जापुर के चार लोगों के विरुद्ध बैरिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस ने यह कार्रवाई जेई आलोक कुमार की तहरीर पर की है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम नगर पंचायत के कार्य की स्थलीय निरीक्षण के लिए जेई आलोक कुमार वार्ड नम्बर 16 में गये थे। उसी दौरान चार लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी तथा चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ भी तकझक हुई। एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments