बलिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया ने नगर पालिका परिषद में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कहा है कि नगर पालिका परिषद में सफाई, जलकल, बिजली (स्ट्रीट लाईट) से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम (24X7) की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम के लिए दो मोबाइल नम्बर 08765965552, 08765965553 जारी किया गया है, जिस पर समस्याएं दर्ज कराने कराई जा सकती है।
0 Comments