बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त प्लान आफ एक्शन के अंतर्गत जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में 7 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर आर बी यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य' रखा गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद, अनुपम सिंह (जिला शिकायत प्रबंधक), शैलेंद्र पांडे (जिला समन्वयक रेड क्रॉस), डॉक्टर रंजय (डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट, योगेश पांडे (प्रशासनिक अधिकारी) ने अपने अपने विचार रखे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीरज पांडे द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पर्यावरण का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि वातावरण को इको फ्रेंडली बनाया जाए इसके लिए यह आवश्यक है कि अपने आस पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वृक्षारोपण हेतु आम जनमानस में जन जागरूकता फैलाई जाए। इस अवसर पर श्रीमती उषा कुमारी, श्रीमती निर्मला सिंह, रवि शंकर तिवारी, वाईडी मिश्रा, रणधीर सिंह, रजनी सिंह, अभिषेक सिंह, बृजेश जी, अनूप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments