बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। दुबई में काम करने वाला युवक अभी 11 दिन पहले ही में अपने घर आया था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि फरसाटार निवासी रामनाथ मौर्या (45) पुत्र मेवा मौर्या दुबई में रहकर कमाते थे। वह 11 अप्रैल को ही दुबई से घर आये थे। था। शुक्रवार को अपने घर की छत पर कटरैन लगवा रहे थे, तभी छत के बगल से गुजर रहे 33 हजार लाइन का तार से स्टील की पाइप टच कर गई। इससे रामनाथ मौर्या गंभीर रूप से झुलस गये। आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments