बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मझौली गांव में रविवार को झाड़फूंक के चक्कर में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने एक युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैद है। वहीं, पुलिस ने एक पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मझौली गांव की चौहान बस्ती निवासी अंगराहित चौहान और रामदेव चौहान के परिवार के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की रात दोनों घरों में कथित तौर पर झाड़फूंक हो रहा था। आरोप है कि इसी बीच अंगराहित चौहान के पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर रामदेव के परिवार पर टूट पड़े। हमले में रामदेव चौहान (60), पंचरत्नी (55), श्रीभगवान (30), श्रवण (28), सरोज (32) व सुनीता (29) घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पंचरत्नी देवी की मौत हो गयी। वहीं, चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में श्रवण को वाराणसी रेफर कर दिया। मामले में घायल सरोज की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments