हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया ढाले के समीप शनिवार की देर शाम बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपाह निवासी प्रवीण कुमार पान्डेय (27) स्व. राजदेव पान्डेय मोटरसाइकिल से हल्दी की तरफ जा रहे थे। वे जैसे ही हल्दी थाने के समीप पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की जद में आ गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से हर कोई मर्माहत है।
एके भारद्वाज
0 Comments