बलिया। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश के क्रम में बीएसए शिवनारायण सिंह ने स्कूल संचालन को लेकर परिवर्तित समय सारिणी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक सुबह 8 बजे की बजाय 7.30 बजे अपरान्ह 12.30 बजे तक स्कूल में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इसमें प्रार्थना सभा/योगाभ्यास 7.30 से 7.40 बजे तक एवं मध्यावकाश 10 से 10.15 बजे तक होगा। वहीं, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक सुबह 7.30 बजे से 1.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
0 Comments