बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में यूनियन बैंक के एटीएम के पास निजामुद्दीन की दुकान के सामने एक अधेड़ का शव शनिवार की सुबह लवारिस स्थिति में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। काफी दिनों से बाजार में भटकता था और रात में निजामुद्दीन की दुकान के सामने सड़क पर ही सो जाता था। शनिवार की सुबह वह मृत अवस्था में पाया गया। जांच-पड़तात की जा रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments